असम पुलिस का गांजा बरामदगी ट्वीट वायरल

गुवाहाटीअसम पुलिस ने गांजा बरामद करके सूचना लोगों को दीलेकिन ट्वीट में जो लिखा वह वायरल हो गया। दरअसल, असम पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, कि कल रात चोगालिया नाके के पास किसी का 590 किलोग्राम गांजा भरा ट्रक खो गया था। परेशान न हों, हमें यह मिल गया है। कृपया धुबरी पुलिस के संपर्क रहें। वह आपकी अवश्य सहायता करेगी। ग्रेट जॉब टीम धुबरी। इस ट्वीट में इमोजी और स्माइली का प्रयोग हुआ है और इसने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान खींचा। इसके बाद ट्वीट वायरल हो गया।